Covid-19 जागरूकता सप्ताह 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी'
डबवाली न्यूज़ डेस्क
'करोना बीमारी से डरने की नहीं अपितु उसे समझकर और कुछ सावधानियां रखकर जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत है' उक्त शब्द लायंस संगठन के प्रांतीय प्रशासक सतीश जग्गा ने कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी' की तर्ज पर हमारी जरा सी चूक हमें महामारी की चपेट में ला सकती है।इस कार्यक्रम का आयोजन डबवाली के लायंस क्लब अक्स और सुप्रीम के संयुक्त तत्वाधान में सिरसा संभाग-तीन के चेयरमैन डॉ. शमिन्दर मिगलानी के आह्वान पर नई अनाज मंडी में किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम के प्रधान गुरदीप कामरा और अक्स प्रधान संदीप चावला की अध्यक्षता में 1000 लोगों को कोविड-19 और अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए निशुल्क होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवा का वितरण किया गया, फेस शील्ड, सैनेटाइजर्स के साथ-साथ 2000 मास्क का निशुल्क वितरण भी किया गया। संभाग के चेयरमैन शमिन्दर मिगलानी ने उपस्थितजन को प्रतिरोधक दवा लेने के सही तरीके के बारे में भी विस्तार से समझाया और जानकारी दी कि डबवाली और सिरसा के 9 लायंस क्लब की शाखाएं इस अभियान में अलग-अलग जगह पर इसी सप्ताह प्रकल्प लगाकर लोगों को इस महामारी के विषय में जागरूक करेंगे तथा निशुल्क प्रतिरोधक दवा, मास्क और सैनेटाईज़र्स का वितरण भी किया जाएगा, संभाग में 10000 लोगो को लाभाविंत करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में विपन अरोड़ा, पंकज पिंचू मेहता, इंदरजीत गर्ग, धीरज गर्ग, डॉ अश्वनी सचदेवा, मुकेश गोयल, पंकज रोजी मेहता, राजकुमार मिढा, डॉ. सुनील नंदकानी, परमजीत धुन्ना, रणजीत सांवतखेड़ा, विशाल सिंघल, इंदरप्रीत मोंगा, अरविन्द्र मोंगा के साथ-साथ कई क्लब सदस्य, किसान, आढ़ती और मजदूर मौजूद थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment