गांजा पत्ती की बरामदगी के लिए गई पुलिस पार्टी पर हमला, दो महिलाओं सहित आधा दर्जन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
डबवाली न्यूज़ डेस्क
कालांवाली में गांजा पत्ती की तस्करी करने वालों को धर दबोचने गई पुलिस पार्टी पर शुक्रवार देर सायं आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला किए जाने का समाचार है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार कालांवाली पुलिस की टीम ने मीट मार्केट एरिया में बाइक सवार दो युवकों को 285 ग्राम गांजापत्ती के साथ काबू किया। पूछताछ में उन्होंने बेचने वालों के नाम उजागर किए और यह भी बताया कि उनके पास लगभग एक किलो गांजापत्ती है। इस सूचना के बाद कालांवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार जब पुलिस बताए गए ठिकाने पर युवकों को लेकर पहुंचीं, तभी दो महिलाएं और उनके साथ 4-5 लोग बाहर निकल कर आए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस गिरफ्त में आए विक्की पुत्र धर्मवीर निवासी कालांवाली व रोहताश पुत्र मुलखराज निवासी तारूआना को भी पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश की। मौके पर महिला एएसआई कमला व अन्य पुलिस कर्मियों ने विक्की, रोहताश के अलावा फुलो पत्नी साधाराम निवासी कालांवाली को काबू कर लिया। जबकि धर्मवीर पुत्र अर्जुनराम निवासी कालांवाली व उसकी पत्नी निर्मला व दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए। कालांवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20, 61, 85 व भादंसं की धारा 186, 332, 353, 224, 225 के तहत मामला दर्ज किया है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment