विवाहिता की शिकायत पर 13 लोग नामजद

सिरसा। चौपटा पुलिस ने गांव नाथूसरी चौपटा निवासी लीलूराम की विवाहिता पुत्री सपना की शिकायत पर ससुरालपक्ष के 13 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है। पीडि़ता की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उसका विवाह धर्मवीर के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसके ससुरालपक्ष ने दहेज की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके दहेज में दिए सामान को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर पति धर्मवीर, ससुर बुधराम, सास रेशमा, ननद सीता, सरोज, मंजु, राजकुमारी, बिमला व शकुंतला के अलावा अनिल पुत्र वेदप्रकाश, सुभाष पुत्र कृष्ण, सुगनाराम पुत्र रामचंद्र निवासी धीपलाना (राजस्थान) तथा राजेंद्र पुत्र नंदलाल निवासी जमाल के खिलाफ भादंसं की धारा 498ए, 323, 406, 376, 511, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई