Breaking- खुइयांमलकाना टोल प्लाजा पर कार सवार लोगों ने की हवाई फायरिंग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
NH नंबर 9 पर डबवाली से करीब 13 km दूर स्थित खुइयांमलकाना टोल प्लाजा पर उस समय हफडा तफ्दी मच गई जब तीन कार सवारों ने अचानक हवाई फायरिंग शुरू कर दी।मिली जानकारी के अनुसार जब कर्मचारी ने फ्री में कार निकालने से रोका तो कार सवार लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी। कार में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति ने खुद को पंजाब पुलिस का कर्मचारी बताया। टोल कर्मचारियों और कार सवार तीनों लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद कार में सवार एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। और कार सवार लोगों ने टोल पर लगे बेरियर को हटाकर बिना पर्ची कटाए फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना पुलिस की टीम कार के नम्बर के आधार पर कार की डिटेल निकलवा रही है.टोल प्लाजा के मैनेजर सागर लोगाणी ने बताया कि रात को सिरसा की तरफ से एक वरना कार आई थी। इस कार का नम्बर पंजाब का था। कार में तीन लोग सवार थे। कार जब टोल प्लाजा के बूथ पर आई तो कार में सवार तीनों लोगों में से एक ने खुद को टोल कर्मचारी को पंजाब पुलिस के कर्मचारी के तौर पर अपना परिचय दिया और कार को फ्री में टोल से निकालने को कहा। जिस पर टोल कर्मचारी ने कार सवार व्यक्ति को पुलिस का आई-कार्ड दिखाने को कहा लेकिन कार सवार ने पुलिस का आई-कार्ड नहीं दिखाया। इसके बाद उसने टोल प्लाजा पर डयूटी पर तैनात कर्मचारियों से बहस करनी शुरू कर दी। इसके बाद कार सवार लोगों ने जबरदस्ती अपनी कार निकालने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान कार में सवार तीनों लोगों में से एक ने कार से बाहर निकल कर हवाई फायरिंग कर दी। सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक कार में सवार एक व्यक्ति ने हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment