IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो व्यक्ति काबू 43,500 रूपये की नगदी, एक लैपटोप व अन्य सामान बरामद

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सीआईए सिरसा व सिविल लाईन सिरसा की संयुक्त पुलिस टीमों ने नई अनाज मंडी, सिरसा क्षेत्र से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो लोगों को काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए सिरसा व सिविल लाईन थाना सिरसा की पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए बीती शाम आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए दो व्यक्तियों को 43,500 रुपये की सट्टा राशि, एक एल.ई.डी., एक लैपटोप, 15 मोबाईल फोन, एक रिमोट, एक वाई-फाई, दो किपैड, एक अडैप्टर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, मोबाईल चार्जर लीड लगी हुई एक अटैची, लेखा जोखा की एक डायरी के साथ काबू किए है । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान प्रेम कुमार पुत्र नथू राम निवासी कपास मंडी सिरसा व देवेंद्र कुमार उर्फ डब्बू पुत्र अर्जुन दास निवासी रोड़ी गेट, सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस व सिविल लाईन थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि नई अनाज मंडी, सिरसा क्षेत्र में बूथ नं. 17 में कुछ लोग इकट्ठा होकर मोबाईल फोन व लैपटोप के माध्यम से आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जा रहे IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं । इस सूचना को पाकर सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम व सिविल लाईन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने गठित टीम के साथ उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए दो व्यक्तियों को सट्टा राशि व अन्य सामान के साथ मौका से काबू कर लिया । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में मुखबिरों का जाल फैलाकर क्रिकेट सट्टा करने वाले लोगों पर नजर रखें और जो भी इस धंधे में संलिप्त पाए जाए, उनके खिलाफ कारवाई की जाए । उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अगर उन्हें क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैर-कानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को बेझिझक सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके।
Source Link - Press Release








No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई