जन सहयोग से 'एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान के तहत स्टेडियम से निकाला दो टेम्पों कूड़ा : विजयंत शर्मा
डबवाली न्यूज़ डेस्क
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर में चल रहे जन सहयोग से 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान का आगाज शुक्रवार को एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 19 में पार्षद आत्मा राम द्वारा किया गया। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान के तमाम कार्यकर्ता सिरसा रोड स्थित गुुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में एकत्र हुए और वहीं से सफाई अभियान की शुरुआत की। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि संस्था सदस्यों, कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों ने स्टेडियम के भीतर बने ओपन एयर थियेटर, बैडमिंटन कोर्ट व ग्राऊंड में फैली गंदगी को साफ किया। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है जैसे विगत 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद स्टेडियम में कभी साफ-सफाई हुई ही नहीं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के मेन गेट पर बिखरे कूड़ा-कर्कट के साथ-साथ यहां पर उगे घास-फूस को भी हटाया गया और दो टेम्पों भरकर कूृड़ा निकाला गया। विजयंत शर्मा ने बताया कि इसके बाद स्टेडियम के साथ सटे धालीवाल नगर की गलियों की साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान में नप सफाई कर्मियों के अलावा पार्षद बलजीत सिंह, मनौनीत पार्षद रामकिशन मेहता, पार्षद शाम लाल, एडवोकेट रवि सेठी, कुलवीर सिंह, कृष्ण कामरा निराला, धर्मचंद मेहता, हकीकत राये मेहता, हरमन सिंह, नरेंद्र जोइया, रिटायर्ड बीईओ सुरजीत सिंह बरजोत व मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल ने श्रमदान किया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं, वार्ड व शहरवासियों के सहयोग से शनिवार को 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 20 में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment