वार्ड 15 पहुंचा 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान,इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क सहित आस-पास के एरिया को किया साफ : विजयंत शर्मा
डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 'एक दिन-एक वार्डÓ जन सहयोग से सफाई अभियान के तहत एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में अभियान की शुरुआत सोमवार को सुबह 7 बजे एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 15 के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क के समीप पहुंचे। यहां से सफाई अभियान की शुरुआत मां जगदम्बा वैल्फेयर क्लब के प्रधान रविंदर छाबड़ा, सदस्यों डॉ. संजीव सेतिया, हरबंस लाल सिंगला, पं. मुरारी लाल शर्मा, डॉ. सुखवंत सिंह हेयर व पूर्व पार्षद सुरजीत सिंह ने की। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि संस्था सदस्यों, वार्डवासी व अन्य कार्यकर्ताओं ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क से शुरुआत करते हुए आस-पास के एरिया की सफाई की। उन्होंने बताया कि पार्क सहित आस-पास के एरिया को साफ करते हुए तमाम कूड़ा-कर्कट उठाया गया। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस सफाई अभियान में मनौनीत पार्षद रामकिशन मेहता, कृष्ण कामरा निराला, कॉ. जयदयाल मेहता, पार्षद बलजीत सिंह, पार्षद शाम लाल कुक्कड़, नप की पूर्व अध्यक्षा आशा वाल्मीकि, इकबाल सिंह शांत पत्रकार, राजा सरां, प्यारे लाल, मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल सहित कई अन्यों ने श्रमदान कर पूरे वार्ड की साफ-सफाई की।
दिनांक 20 अक्टूबर, मंगलवार को 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान का आगाज सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 16 में वार्ड पार्षद मनजीत सिंह द्वारा जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने से किया जाएगा। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस अभियान में एक नई उम्मीद ट्रस्ट सदस्यों के साथ-साथ गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर तथा बाबे नानक दी हट्टी के सेवादार भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment