'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान के तहत बुहारा वार्ड 12

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
शहर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान के तहत दूसरे चरण में वीरवार को वार्ड नंबर 12 में एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में अभियान की शुरुआत वार्ड पार्षद रमेश बागड़ी ने की।इस अभियान में अखिल भारतीय सेवा संघ डबवाली की महिला शाखाध्यक्ष कमलेश कामरा एवं सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि सफाई अभियान की शुरुआत अग्निकांड स्मारक स्थल के पीछे स्थित आदर्श नगर से की गई। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने वार्डवासियों को सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने और कूड़ा गाड़ी में डंप करने के प्रति भी जागरुक किया।
इस अभियान में चंचल ईशपुजानी, टीना कटारिया, शालु बब्बर, सुमन राजपूत, मीनू वधवा, अलका धमीजा, सुषमा धमीजा, अलका मुंजाल, कौशल्या देवी, चीना गर्ग, रिशु पाहुजा, कृष्णा गुप्ता, रजनी सिंगला, पूजा गिल्होत्रा, पूजा मोंगा, प्रियंका शर्मा व सुनीता जग्गा का सहयोग सराहनीय रहा। इनके अलावा मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल, सोम शर्मा, पार्षद रामकिशन मेहता, कालूराम मेहता, हरमन सहित नगर परिषद के सफाई कर्मी शामिल थे। दिनांक 16 अक्टूबर, शुक्रवार को 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान का आगाज सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 13 में वार्ड पार्षद मधु बागड़ी की ओर से महर्षि वाल्मीकि मंदिर के सामने से किया जाएगा। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस अभियान में एक नई उम्मीद ट्रस्ट के साथ-साथ अखिल भारतीय नारी शक्ति संस्था की महिलाएं भाग लेंगी।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई