नवंबर में थाली में पहुंचेगी बाजरे की रोटियां, डिपूओं के माध्यम से वितरित किया जाएगा बाजरा

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सरकार की ओर से नवंबर माह में गरीबों की थाली में बाजरे की रोटियां पहुंचाने की तैयारी कर दी है।सर्दियों की शुरूआत के साथ ही सरकार की ओर से गरीब परिवारों को सस्ती दर पर  दिए जाने वाले राशन में बाजरा भी दिया जाएगा। पौष्टिकता की वजह से बाजरे को पसंद किया जाता है। हरियाणा-पंजाब में तो बाजरे की रोटी और सरसों का साग क ा प्रचलन रहा है। जानकारी के अनुसार निदेशालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा प्रदेश के सभी डीएफएससी को पत्र लिखकर इस माह के अंत तक बाजरे का उठान सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। कहा गया है कि 31 अक्टूबर तक बाजरे का उठान करें ताकि नवंबर माह में गरीब परिवारों को बाजरा वितरित किया जा सकें। इसके साथ ही आदेश में एएवाई परिवार को 10 किलो बाजरा देने के लिए कहा गया है। जबकि ओपीएच को दो किलो प्रति सदस्य की दर से बाजरा देने के लिए कहा गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई