गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर से किया 'एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान का आगाज : विजयंत शर्मा
डबवाली न्यूज़ डेस्क
स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को 'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान का आगाज एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे वार्ड 16 के पार्षद मनजीत सिंह ने जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने से किया।एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 'एक दिन-एक वार्ड सफाई अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता निश्चित समय पर सुबह 7 बजे गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने एकत्रित हुए और यहीं से सफाई अभियान की शुरुआत की। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि संस्था सदस्यों, वार्डवासी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर तथा बाबे नानक दी हट्टी के सेवादारों सुखविंद्र सिंह प्रधान, इकबाल सिंह मोगा वाले, गुरमिंद्र सिंह, गुरचरण सिंह गांधी, संजय मेहता, गुरविंद्र सिंह, जगतार सिंह मिठड़ी ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर के अंदर और बाहर से अभियान की शुरुआत करते हुए आस-पास के पूरे क्षेत्र की सफाई की गई और नगर परिषद की गाडिय़ों की सहायता से सारा कूड़ा-कर्कट उठाया गया। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस सफाई अभियान में नप सफाई कर्मियों के अलावा पार्षद बलजीत सिंह, नरेंद्र जोइया व मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल ने कड़ी मेहनत करते हुए पूरे वार्ड की साफ-सफाई की। उन्होंने बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर, बुधवार को 'एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान का आगाज सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 17 से किया जागएा।
Source Link -Press Release,
No comments:
Post a Comment