एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान के तहत दो वार्डों में चला झाड़ू : शर्मा

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
शहर में चल रहे जन सहयोग से 'एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान की शुरुआत वीरवार को एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे संयुक्त रूप से दो वार्डों 17 और 18 से की गई। सर्वप्रथम वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान की शुरुआत हर्ष नगर से की गई। इसके बाद अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 18 में पहुंचे और पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र जोइया के सहयोग से सफाई अभियान को आगे बढ़ाया। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि संस्था सदस्यों, वार्डवासी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हंसराज सैक्ट्री, सुनील जिंदल, नरेंद्र जोइया, रिटायर्ड बीईओ सुरजीत सिंह बरजोत, स्नेकमैन खुशी मोहम्मद कुरैशी व मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल ने भी भाग लिया। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस सफाई अभियान में नप सफाई कर्मियों के अलावा पार्षद बलजीत सिंह, मनौनीत पार्षद रामकिशन मेहता, कृष्ण कामरा निराला, धर्मचंद मेहता, हकीकत राये मेहता, हरमन सिंह सहित कई अन्यों ने दोनों वार्डों में हर्ष नगर, राजीव नगर, रविदास नगर एरिया की सफाई की और एकत्रित कूड़ा-कर्कट को नप की गाडिय़ों में डंपिंग प्वाईंट पर डंप करवाया।दिनांक 23 अक्टूबर, शुक्रवार को 'एक दिन-एक वार्ड सफाई अभियान का आगाज सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 19 से पार्षद आत्मा राम द्वारा किया जाएगा। संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि इस अभियान में एक नई उम्मीद ट्रस्ट सदस्यों के अतिरिक्त वार्डवासी व शहरवासी भाग लेंगे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई