health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
‘आओ मिलकर संवारे शहर’ को सार्थक करता अग्रवाल युवा संगठन
डबवाली न्यूज़ डेस्क
पर्यारवरण संरक्षण व अन्य सामाजिक कार्र्योंं की बदौलत विशेष मुकाम पा चुके अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अपने अराध्य महाराजा अग्रसेन की जयंति पर सामुदायिक केंद्र के निकट पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया तो वहीं श्रीगौशाला के निकट दुघर्टना संभावित मोड़ पर कॉन्वेक्स मिरर स्थापित कर दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने का सराहनीय कार्य किया गया।इस कार्यक्रम को एकता के सूत्र में पिरोने और जात-पात से ऊपर उठकर शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों का सहयोग लेते हुए सफलता के पायदान तक पहुंचाया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि विधायक अमित सिहाग ने शिरकत की। संगठन के प्रधान असीम बांसल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया तो वहीं संगठन से संबंधित वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। इसके उपरांत अग्रवाल सभा(रजि.)डबवाली के प्रधान सतीश गर्ग (केपी),अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सुरिंदर सिंगला, श्री अग्रवाल महासभा,डबवाली के सुरेश जिंदल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,डबवाली के राजिंदर गर्ग जिमिदारा, अग्रवाल सभा(रजि.),किलियांवाली के इंदरजीत सिंगला,अग्र महासभा के अश्वनी बांसल, अग्रवाल वैश्य समाज के विक्रम सिंगला,जय श्री राम नगर नाट्यशाला से मा. कुरड़ाराम,वासदेव मेहता, बृज महेंद्रू, पिंटू मोंगा, जैन समाज से पप्पी जैन,शम्मी जैन,राजेश जैन, राकेश जैन, नामधारी समाज के मानवप्रीत सिंह,सतनाम सिंह नामधारी,शीतल सिंह नामधारी, श्रीगीता भवन से ओंकार मल गोयल, श्रीगौशाला डबवाली से राजेश जिंदल, एमएसडी स्कूल मैनेजमेंट से सुरेश मित्तल और समस्त स्टाफ सदस्य ,हिंदी साहित्य सदन से पे्रम सिंह सेठी,प्रवीण गुप्ता,नेहरू स्कूल से हरि प्रकाश शर्मा व पंडित घनश्याम वेदपाठी ,पार्षद युद्धवीर रंगीला, पवन गर्ग, तरसेम गर्ग, हरबंसल भिटीवाला, राज कुमार बिट्टू, प्रो. दर्शन गोयल, पवन गार्गी, यशपाल गर्ग, पम्मी बांसल, कृष्ण गिल्होत्रा, नरेश अरोड़ा ने शिरकत की और उक्त सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा गार्ड के साथ पौधा रोपण कर अग्रवाल युवा संगठन का सम्मान बढ़ाया तो वहीं विधायक अमित सिहाग ने कॉन्वेक्स मिरर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान सतीश गर्ग ने कहा कि अथक मेहनत के साथ युवा संगठन के सदस्य पर्यावरण संरक्षण का उदेश्य लेकर चल रहे हैं उसके सार्थक परिणाम हमें दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा जिस मेहनत के साथ युवा इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें कर्मयोगी की संज्ञा देना उचित होगा। उन्होंने कहा कि पौधों की देखभाल करना भी एक चुनौतिपूर्ण कार्य है और इससे हम सबको भी पे्ररणा लेनी चाहिए। केपी ने कहा कि एक तरफ जहां युवाओं का एक तबका नशे की ओर आकर्षित होकर जीवन बर्बाद कर रहा है तो वहीं युवा संगठन के सदस्य पर्यावरण के साथ-साथ अन्य प्रकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उक्त सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने अभिभाषण में अग्रवाल युवा संगठन के क्रिया क्लापों की प्रशंसा करते हुए युवाओ की पीठ थपथपाई। इस मौके पर कर्नल गर्ग,विक्रम सिंगला,मनीष गुप्ता, ललित गोयल,तुषार गोयल,अनमोल गर्ग,सतीश बांसल(गोगी), रॉकी बांसल,डिम्पल गोयल,ललित सिंगला, साहिल गर्ग,विशाल बांसल, पुनीत कंसल,रवि मित्तल,रिम्पी मित्तल,महिंदर बांसल, रिंकू बांसल, अंकुर गर्ग, अशोक गर्ग, गौरव सिंगला,दीपक बांसल, कर्ण गर्ग,अरविंद गर्ग,राहुल गर्ग,विक्की गर्ग,आदित्य बांसल,योगेश गुप्ता,पम्मी बांसल,नवीन,कपिल बांसल,संजू गर्ग,विक्की गोयल, विक्की सिंगला, मनोज बांसल आदि मौजूद थे।
विधायक अमित सिहाग ने श्रीगौशाल के निकट संभावित दुघर्टना मोड़ पर कॉन्वेक्स मिरर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक अमित सिहाग ने अग्रवाल युवा संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण सहित चलाए जा रहे अन्य प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के सदस्य शहर को संवारने और सजाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को जिस तरह बढ़ावा दे रहे हंै वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संगठनों में एक ऐसी शक्ति है जो काम सरकारें वर्षों तक नहीं कर पाती उन कार्यों को संस्थाएं चंद दिनों में कर देती हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल संगठन के युवा अपनी शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगा रही है इसके लिए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर व गांव के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि शहर को सुंदर बनाने और पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार व विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं और जल्द ही अनेक विकास कार्य आरंभ होंगे। इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक और नई सब्जी मंडी को आबाद करवाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों को अभार जताया।
Related Posts
‘आओ मिलकर संवारे शहर’ को सार्थक करता अग्रवाल युवा संगठन
Reviewed by DabwaliNews
on
9:48:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment