'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान के तहत चमकाया आरओबी : विजयंत शर्मा

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान के तहत मंगलवार को सफाई अभियान की शुरुआत एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में पार्षद रामकिशन मेहता ने की। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक व समाजसेवी विजयंत शर्मा की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल ने सफाई अभियान से जुड़े नगर परिषद के सफाई कर्मियों को एक-एक मॉस्क व एक-एक कैसल बॉक्स भेंट किया, वहीं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को चाय-ब्रैड का लंगर भी वरताया। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि अभियान की शुरुआत आरओबी से की गई। उन्होंने बताया कि आरओबी की दोनों साईडों को पूरी तरह से साफ किया गया। उन्होंने बताया कि आरओबी के पंजाब के एरिया में नियमित तौर पर सफाई नहीं होती। जिसके चलते वहां पर कूड़ा-कर्कट जमा था, जिसे सफाई अभियान के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पंजाब क्षेत्र की आस-पास की गलियों की सफाई भी की। इस मौके हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार, कृष्ण अरोड़ा, धर्मचंद मेहता, हकीकत राये, कृष्ण कामरा निराला, हरमन सहित वार्डवासियों ने सफाई अभियान में श्रमदान किया।
Source Link-Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई