सुनार सभा ने बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई पूज्य महाराज अजमीढ़ जी की जयंती

डबवाली न्यूज़ डेस्क
 मैड राजपूत सुनार सभा की ओर से मंगलवार को न्यू बस स्टैंड रोड स्थित रैगर धर्मशाला के प्रांगण में सुनारों के आदिपुरूष पूज्य महाराज अजमीढ़ जी की जयंती बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। समारोह के मुख्यातिथि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष करतार सिंह जौड़ा व प्रधान कर्म सिंह जौड़ा ने महाराज अजमीढ़ जी के चित्र के सम्मुख ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों व मातृशक्ति ने पुष्पवर्षा कर उन्हें नमन् किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रणजीत सिंह खुरमी कालांवाली, जरनैल सिंह नंबरदार पिपली, राधेश्याम प्रधान बप्पां, सरप्रस्त राम कुमार गंगा व कुलतार सिंह बठिंडा ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि करतार सिंह जौड़ा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए पूज्य महाराज अजमीढ़ जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं एवं पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकता में बल है, एकता बनाए रखें व लोगों के सुख-दु:ख में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। उन्होंने डबवाली में पहली बार पूज्य महाराज अजमीढ़ जी जयंती के सफल आयोजन पर डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा की सराहना करते हुए उन्हें दौशाला औढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इसके अलावा उन्होंने महिला विंग की सहभागिता देखकर खुशी का इजहार करते हुए जहां सर्वजीत कौर कंडा की प्रशंसा की, वहीं पंजाब में भी महिला विंग बनाने की घोषणा की। सभा संयोजक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पूज्य महाराज अजमीढ़ जी के जन्म दिवस 31 अक्तूबर को अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर 5-5 घी के दीये अवश्य जलाएं। इस मौके शहरी प्रधान मोहन लाल जौड़ा, सरप्रस्त जगसीर सिंह कंडा, उप-प्रधान सुखविंद्र सिंह सूर्या, आशू जौड़ा ने फूल मालाएं पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलदीप कौर कंडा, चरणजीत कौर ढल्ला, वीरपाल कौर कंडा, जगदीश सिंह खुरमी, मोहिंद्रपाल सोनी, ऊषा वर्मा, राखी खुरमी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभा की ओर से मॉस्क वितरित किए गए और अंत में लंगर भी वरताया गया।
Source Link -Press Release










No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई