-दुकानदारों व वर्कशॉप संचालकों को डस्टबीन का इस्तेमाल करने का किया आह्वान : विजयंत शर्मा
डबवाली न्यूज़ डेस्क

शहर डबवली को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन सहयोग से 'एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान के तहत सोमवार को सफाई अभियान का आगाज एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजकवियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में वार्ड पार्षद बलजीत सिंह व पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम परमजीत कोचर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान इस मुहिम का आगाज करने वाले एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक व समाजसेवी विजयंत शर्मा की टीम के साथियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज इकाई मंडी डबवाली के सदस्यों की ओर से जहां सफाई अभियान में श्रमदान किया गया, वहीं उन्होंने नगर परिषद के सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि अभियान की शुरुआत बठिंडा रोड स्थित सेंट जॉसफ हाई स्कूल के सामने गली नंबर 4 से किया गया। बठिंडा रोड, मलोट जीटी रोड से होते हुए कार्यकर्ताओं ने यूआरबी के समीप बंगाली वाली तक अभियान चलाते हुए सफाई की। उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में कूड़ा-कर्कट निकाला गया और दुकानदारों व वर्कशॉप संचालकों को डस्टबीन का इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया ताकि कूड़ा-कर्कट बाहर सड़क पर न फैले। इस मौके अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बांसल, जिलाध्यक्ष जिम्मी बांसल, विधानसभा उपाध्यक्ष बबलु चौधरी, अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के सचिव सचिन बांसल, कर्ण बांसल, एडवोकेट रवि सेठी, सेवानिवृत्त बीईओ सुरजीत सिंह बरजोत, हरजीत सिंह, पार्षद रामकिशन मेहता, धर्मचंद मेहता, हकीकत राये सहित वार्डवासी व शहरवासियों ने सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। दिनांक 27 अक्टूबर, मंगलवार को सफाई अभियान की शुरुआत सुबह 7:30 बजे मलोट जीटी रोड स्थित आरओबी से पार्षद रामकिशन मेहता की अगुवाई में की जाएगी। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस अभियान में एक नई उम्मीद ट्रस्ट सदस्यों के अतिरिक्त सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मी सदैव की भांति अपना अमूल्य योगदान देंगे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment