बिगड़ी सफाई व्यवस्था व शहर को गड्ढा मुक्त करने के मांग को लेकर डबवाली विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अश्वनी कुमार से मिला

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था व शहर को गड्ढा मुक्त करने के मांग को लेकर डबवाली विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान राजेश जैन व संयोजक नरेश सेठी के नेतृत्व में एसडीएम अश्वनी कुमार से मिला। इस दौरान उन्हें शहर में नगरपरिषद द्वारा गलत तरीके से बनाए गए कूड़ा डंपिंग प्वाइंट्स व खस्ता हाल हो चुकी सड़कों व गलियों के बारे में विस्तार से बताया। बाद में जिला नगरपरिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल के नाम समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया। इस ज्ञापन में बताया गया कि विकास मंच की टीम काफी लंबे समय से शहर की सफाई व्यवस्था और शहर को गड्ढा मुक्त व सुंदर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस प्रयास के तहत काफी बार प्रशासन को मांग पत्र भी दिए हैं पर उन मांग पत्रों पर प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। मांग उठाई गई कि शहर में जगह-जगह अवैध कूड़े के जो डंपिंग स्थल बने हुए है उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। सफाई कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा डंप करने के लिए स्थान सुनिश्चित किए जाएं। और जो भी स्थान कूड़ा डंप करने के लिए बनाए जाएं तो यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां तय नियमों के मुताबिक चार दिवारी, पक्का फर्श, लाइट व्यवस्था, उठान का वक्त सुनिश्चित, किया जाए। हर वार्ड के सफाई कर्मचारियों, टैंपू चालकों , सफाई दरोगा, सफाई निरीक्षक, के मोबाइल नंबर हर वार्ड में बोर्ड पर लिखवा कर लगवाएं जाए ताकि जहां भी गंदगी हो तो आम नागरिक भी सूचना देकर सफाई करवा सके व सफाई व्यवस्था को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें सफाई करवाने वाले अधिकारी, शहर की संस्थाओं के पदाधिकारियों व शहर के सम्मानित लोगों को लिया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि शहर में सफाई कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है उसके बावजूद भी सफाई कर्मचारियों को अन्य सरकारी दफ्तरों में लगाया गया है कृप्या उन सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी तुरंत वापिस सफाई करने पर लगाई जाए। शहर में सफाई कर्मचारियों की संख्या को तुरंत पूरा किया जाए। नगर परिषद के पास सफाई करने के लिए जितने संसाधन है वह शहर की सफाई व्यवस्था करने में नाकाफी है। कृप्या सफाई वाहनों की संख्या को बढ़ाया जाए और जो खराब वाहन खड़े हैं उन्हें भी तुरंत ठीक करवा कर काम में लगाया जाए। डबवाली विकास मंच ने यह भी मांग की कि नगरपरिषद के अधिकारियों को आदेश दिया जाए कि वह शहर के विभिन्न गली मौहल्लों में खाली पड़े प्लाटों के मालिकों को सूचित करे कि वे अपने प्लाटों की चारदिवारी जल्द से जल्द करवाएं। ताकि वहां पर कूड़ा कर्कट इक_ा ना होने पाए। अगर फिर भी कूड़ा कर्कट होता है तो प्लाट मालिकों की जिम्मेदारी तय हो और उनके खिलाफ कार्रवाई हो। नगर परिषद समय-समय पर विज्ञापनों के माध्यम से आम जनता को सूचित करें कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने मकान, दुकान या किसी भी जगह पर निर्माण कार्य करता है तो उस जगह की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी मालिक की होगी। अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के माध्यम से नगरपरिषद आयुक्त व एसडीएम को बताया कि डबवाली शहर की लगभग सभी गलियां टूटी पड़ी है या गड्डायुक्त हो चुकी है। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांग की गई कि जो गलियां बनने वाली है उन्हें तुरंत बनाया जाए और जो रिपेयर होने वाली हैं उन्हें जल्द से जल्द रिपेयर किया जाए। संस्था पदाधिकारियों ने शहर की उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि अगर इस बार भी सुनवाई नहीं होती तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एनजीटी या अदालत के माध्यम से कार्रवाई करवाने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगरपरिषद लगातार प्रयास कर रही है व कूड़ा डंपिंग प्वाइंट्स को खत्म करने की योजना पर विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि टूट चुकी सड़कों व गलियों से संबंधित प्रस्ताव भी नगरपरिषद द्वारा नप आयुक्त संगीता तेतरवाल को भेजा जा चुका है। इसकी मंजूरी आते ही कार्य शुरु करवा दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि खाली प्लाटों के मालिकों को भी चारदीवारी आदि करने के लिए नगरपरिषद द्वारा जल्द नोटिस भेजे जाएंगे। इस अवसर पर संस्था सचिव अजय छाबड़ा, विपिन मोंगा, अमन भारद्वाज, पुनीत सचदेवा, अविनाश छाबड़ा, महेंद्र बांसल व शिंटु शर्मा मौजूद थे।
Source Link -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई