धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान बाल्मीकि जन्मोत्सव
डबवाली न्यूज़ डेस्क
31 अक्टूबर को भगवान बाल्मीकि जयन्ति पर्व के उपलक्ष्य में वार्ड 13 में न्यू बस स्टैंड रोड पर स्तिथ भगवान बाल्मीकि मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , जिसको लेकर समाज के लोगों की एक बैठक हुई और पर्व मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक राकेश बाल्मीकि ने बताया कि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में 3 दिवसीय श्री रामायण जी का पाठ रखवाया जाएगा। जिसका शुभारंभ 29 अक्टूबर को होगा जिसमें पूर्व नपा प्रधान आशा बाल्मीकि मुख्यतिथि के तौर पर व पूजन कर्ता के तौर पर ग्राम सचिव जगवीर पुहाल उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को पूजन के लिए जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां मुख्यतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को श्री रामायण जी के पाठ का भोग पड़ेगा व हवन यज्ञ होगा जिसमें जेजेपी प्रवक्ता व ब्लाक समिति मेंबर रणदीप सिंह मटदादू मुख्यतिथि के तौर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।पाठ के भोग व हवन यज्ञ के बाद लंगर भी बरताया जाएगा। इस मौके पर गोपाल बिट्टू पुहाल , राज कुमार चावरिया , मनोज सिरसवाल, शाम लाल चौहान , सुनील जोनी , मंगत राम , सतीश पुहाल , राज कुमार पुहाल , बंसी लाल व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment