परिस्थितियों से जूझकर पाई शिक्षा ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है : रानी देवी
डबवाली न्यूज़ डेस्क

शहर के वार्ड नंबर 4, पब्लिक क्लब के पीछे स्थित आर्य समाज महाशा धर्मशाला सोसायटी रजि. की ओर से बुधवार की सायं खंड शिक्षा अधिकारी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी रानी देवी के समारोह में पहुंचने पर सोसायटी के प्रधान सुखदयाल चंजोतरा ने उनका स्वागत करते हुए अभिनंदन पत्र पढ़ा, जबकि सोसायटी के सरप्रस्त व पूर्व प्रधान हंसराज लखोत्तरा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि महाशा समाज के रामरख जी की बेटी यहीं पली-बढ़ी और यहीं से शिक्षा प्राप्त कर डबवाली में खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर पदौन्नत होकर उनके बीच पहुंची हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब उनकी प्रेरणा से समाज की महिलाएं प्रेरित होंगी और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी। इससे पूर्व उन्होंने सोसायटी सचिव एलटी सुरेंद्र तरगोत्रा, सह-सचिव राजन सुंधा, कोषाध्यक्ष गुरविंदर तरगोत्रा के साथ फूल मालाएं पहनाकर और आर्य समाज के संस्थापक व इस समाज के लोगों को महाशा की उपाधि देने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती का चित्र भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया जबकि समाज की महिलाओं आशा रानी, रजनी सुंधा, गीता रानी, शिमला रानी, अनीता व शीतला देवी ने उन्हें दोशाला ओढ़कर सम्मानित किया। इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रानी देवी ने कहा कि हंसराज जी ने मेरा परिचय आप सभी को दे ही दिया है। मैं इसी शहर की बेटी हूं और एक साधारण परिवार से संबंधित हूं। यहीं से शिक्षा प्राप्त की है। मैं मजदूर वर्ग परिवार से थी और पारिवारिक परिस्थितियों से जूझकर मैंने बड़ी मेहनत से शिक्षा प्राप्त की और मेरी शिक्षा ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं सभी बहनों से आह्वान करती हूं कि वह सभी स्वयं और अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें ताकि वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने आर्य समाज महाशा धर्मशाला सोसायटी रजि. को अपने निजि कोष से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस मौके लाभ सिंह, जगदीश बाबा, आर्य समाज महाशा धर्मशाला सोसायटी सुखेराखेड़ा के प्रधान बलवीर मोटन, मुलखराज, प्राध्यापक भीम राय, मास्टर प्रदीप लोहगढ़, लाल चंद अलीकां, मास्टर रमेश लखोत्तरा, मास्टर जोगिंदर, मास्टर वीरभान, मास्टर अशोक कुमार, मास्टर सतपाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment