महर्षि वाल्मीकि मंदिर में श्री रामायण पाठ का भोग आज

डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर के वार्ड नंबर 13, न्यू बस स्टैंड रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में वीरवार से भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में पंडित रमेश शास्त्री के सानिध्य में पूरे विधि-विधान से श्री रामायण पाठ का प्रकाश करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक राकेश वाल्मीकि ने बताया की शुक्रवार को जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां मुख्यतिथि के तौर पर व वार्ड 7 की पार्षद अंजू बाला व विजय जग्गा पूजन कर्ता के तौर पर उपस्थित हुए और भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हो पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मोके पर मसीतां ने कहा कि हमे भगवान बाल्मीकि जी की शिक्षाओं को अपने जीवन मे उतारना चाहिए व उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। प्रबंधक कमेटी की और से उन्हें सिरोपा व भगवान बाल्मीकि जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को श्री रामायण पाठ का भोग डाला जाएगा और हवन यज्ञ होगा। जिसमें जेजेपी प्रवक्ता व ब्लॉक समिति मैंबर रणदीप सिंह मटदादू विशिष्ठ अतिथि के तौर आहुतियां डालेंगे। हवन यज्ञ के बाद लंगर वरताया जाएगा। इस मौके पार्षद मधु बागड़ी, मनोज सिरसवाल, सुखविंदर सिंह, पवन कुमार, , हरजिंदर सिंह, व अन्य मौजूद रहे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई