पूज्य महाराज अजमीढ़ जी के जन्मदिवस शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित

डबवाली न्यूज़ डेस्क
 मैड राजपूत सुनार सभा की ओर से सुनार समाज के आदि पुरुष पूज्य महाराज अजमीढ़ जी के जन्मदिवस शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सभा संयोजक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा के सानिध्य में एक कार्यक्रम का आयोजन अशोक सिंह कंडा के आवास पर किया गया। पं. मनीष शास्त्री ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई और डॉ. वर्मा ने पूज्य महाराज अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। तदोपरांत पूज्य महाराज अजमीढ़ जी की आरती की गई तथा खीर का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके प्रधान मोहन लाल जौड़ा, सरप्रस्त दर्शन सिंह ढल्ला, उप-प्रधान सुखविंद्र सिंह सूर्या, जगसीर सिंह कंडा, ऊषा वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके सुंदर कंडा, गिन्नी कंडा, हरमेश कंडा, रामकिशन तोसावड़, सिदक कंडा, महेंद्रपाल सोनी, कोची बंगाली, अजीत मराठा, महेश मराठा, नितिन मराठा, सुनील मराठा, विशाल मराठा, कुलदीप कौर, राखी खुरमी, सुरिंद्र कौर, हरबंस कौर, कांता देवी, सुश्री रिशु कंडा, सिमरजीत सूर्या, सिमरण कौर, कमलेश रानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान भी करवाया गया।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई