महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी मां लक्ष्मी की भव्य आरती व दीपमाला का हुआ आजोजन
डबवाली न्यूज़ डेस्क

डबवाली। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वाधान में मनाई जा रही साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृखला के अंतर्गत आज समाज की डबवाली इकाई द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में बड़े ही धुमधाम के साथ महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी मां लक्ष्मी की भव्य आरती व दीपमाला की गई।इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के सभी इकाईयों के पदाधिकारी, अग्र बंधु व शहर के सम्मानित अग्रवाल सज्जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने व उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में धारण करने का प्रण लिया। कार्यक्रम से पूर्व जयंती समारोह की श्रृखला में दिनांक 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित किए गए पोस्टर मेकिंग कंपटीशन के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अश्वनी बंसल, जशन गर्ग, रोहित गर्ग ने बताया कि इस कंपटीशन में कुल 80 प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग्स बना कर जमा करवाई गई। जिनमें से अलग-अलग कैटेगरी 20 साल से कम आयु में निम्नलिखित 4 उत्कृष्ट प्रतिभागी हैं व 20 साल से ज्यादा की कैटेगरी में 3 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सिलेक्ट किया गया। प्रथम आयु वर्ग 20 साल से कम में रशविंदर कौर, अरविंद सिंह, रिया मोंगा, राजवीर कौर तथा द्वितीय आयु वर्ग 20 साल से ज्यादा में डा. शन्नो देवी, ममता, सन्नी ग्रौवर ने क्रमश विजेता रूप में सम्मान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका विजयंत शर्मा, (डायरेक्टर, नेहरु ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट) ने निभाई। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सतीश गर्ग (केपी ) प्रधान अग्रवाल सभा मंडी डबवाली, नीरज जिंदल, ओंकारमल गोयल पूर्व प्रधान अग्रवाल सभा मंडी डबवाली, राम लाल बागड़ी, तरसेम जिंदल, सुभाष गुप्ता, विजयंत शर्मा, राजेंद्र गर्ग, राजेंद्र गर्ग एडवोकेट द्वारा अग्र बंधुओं व अग्रवाल वैश्य समाज सोशल मीडिया इकाई द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग कंपटीशन के प्रथम 7 विजेताओं को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेश प्रधान नवदीप बंसल के नेतृत्व में समाज की सभी इकाईयों के पदाधिकारी एवं अग्रबंधु उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment