पांचवें दिन वार्ड 5 में पहुंचा 'एक दिन-एक वार्ड' सफाई अभियान

डबवाली न्यूज़ डेस्क
'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग सफाई अभियान के तहत बुधवार को पांचवें दिन एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 5 में पहुंची।
सफाई अभियान की शुरुआत राजा राम इंदौरा एवं कृष्ण कीनिया ने की। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे अभियान की शुरुआत नरेंद्रा सीड्स फैक्ट्री के सामने से की गई और कबीर चौंक व साथ लगती सभी गलियों की सफाई करते हुए एकत्रित कूड़ा-कर्कट को थ्री-व्हीलर की सहायता से डंपिंग प्वाईंट तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान सुबह 11 बजे तक निरंतर चार घंटे चला। उन्होंने बताया कि कबीर चौंक से एफसीआई गोदाम तक काफी झाडिय़ां हैं, जिन्हें वीरवार की सुबह नगर परिषद के सहयोग से काटा जाएगा ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को आसानी हो। उन्होंने बताया कि अभियान में उनके साथ पार्षद बलजीत सिंह, पार्षद रामकिशन मेहता, नंबरदार नरेंद्र जोइया, नेतराम, रोहताश कुमार, विजय खनगवाल, औम प्रकाश शर्मा, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक कमल सिंह, संजय खनगवाल तथा शीतला माता मंदिर सेवा समिति के प्रधान विक्की व उनके साथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त संत कबीर सेवा समिति एवं एफसीआई यूनियन के सदस्यों का भी सहयोग प्रशंसनीय रहा। शहर के मॉस्कमैन यशपाल ढांडा ने मॉस्क वितरित करने के साथ-साथ सफाई अभियान में सेवा भी की। उन्होंने बताया कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है ताकि कोरोना वैश्विक महामारी से बचा जा सके।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई