पुलिस अधीक्षक ने किया भारी फेरबदल,सदर सिरसा एसएचओ अमित बैनीवाल को सदर डबवाली का चार्ज
डबवाली न्यूज़ डेस्क
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जिला पुलिस में व्यापक फेरबदल किया है। अनेक अधिकारियों को इधर से उधर भेजा है और कई अन्य को अहम जिम्मेवारियां दी गई है।
श्री सिंह की ओर से सदर सिरसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल को उनकी काबिलियत को देखते हुए सदर डबवाली थाना की अहम जिम्मेवारी सौंपी है। सदर डबवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सिरसा शहर का एसएचओ नियुक्त किया है। सिविल लाइन सिरसा के एडिशनल एसएचओ राधेश्याम को ऐलनाबाद का थाना प्रभारी नियुक्त किया है। कालंावाली के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन सिरसा भेजा गया है। इसी प्रकार रानियां थाना के अस्थाई प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए तबादलों में महिला निरीक्षक सीमा रानी को पुलिस लाइन से महिला थाना प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता देवी को महिला थाना डबवाली की जिम्मेवारी दी गई है। सब इंस्पेक्टर राजाराम को रानियां थाना का प्रभारी बनाया गया है। रानियां के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को इकोनोमिक सैल सिरसा की जिम्मेवारी दी गई है। सब इंस्पेक्टर देवीलाल को थाना सदर सिरसा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ऐलनाबाद के थाना प्रभारी ओमप्रकाश को कालांवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर दाताराम को नारकोटिक्स सैल का प्रभारी बनाया गया है। इस प्रकार लगभग पांच दर्जन पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है ताकि पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया जा सकें।
No comments:
Post a Comment