गुरु नानक कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसाइटी 31 अक्टूबर का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया
डबवाली न्यूज़ डेस्क
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसाइटी द्वारा आज 31 अक्टूबर का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया ।
इस अवसर पर गूगल मीट पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में कार्यक्रम का आरंभ राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अमित बहल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसी विराट शख्सियत जिनको स्वतंत्रता पश्चात हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया गया, उस लौह पुरुष का स्वतंत्र भारत के पहले उप - प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में देश को एकीकृत करने एवं अपनी दूरदर्शी सोच से भविष्य के सुनहरे भारत का निर्माण करने की बात विद्यार्थियों को बताकर किया गया । उन्होंने बताया कि भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी एवं इस वर्ष देश स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मना रहा है । इस अवसर पर कॉलेज विद्यार्थियों बी.ए .1 से अर्चना, बी.ए . 2 से हुस्नदीप, बी.ए . 3 से पिंकी ने अपनी पेशकारियों से इस महान शख्सियत को अपना सलाम किया ।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संदेश देते हुए वर्तमान संदर्भ में सरदार पटेल के विचारों का महत्व समझाया,देश की एकता को चहूं और से पड़ रहे खतरों से अवगत करवाया एवं उनके द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत निर्मित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज के बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय से राजनीति शास्त्र विषय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे एवं उन्होंने राष्ट्रीय एकता शपथ भी ली ।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment