ब्लड बैंक का निरीक्षण करने पहुंची टीम,MLA ने मिलकर ली पूरी जानकारी,15-20 दिनों में लाइसेंस मिलने की है आशा - अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली के ब्लड बैंक के लाइसेंस के लिए जरूरी निरीक्षण करने आज गाजियाबाद से स्पेशल टीम स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंची है जिसे हलका डबवाली के निवासियों की करीब तीन दशकों पुरानी मांग पूरी होने की दिशा में बड़ा कदम कहा जा सकता है। जांच टीम से मिलने हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग विषेश रूप से पहुंचे और उनसे विस्तार से चर्चा की। विधायक ने टीम सदस्यों ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार (गाजियाबाद) एवम् ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रजनीश दानिवाल से निरीक्षण होने के बाद आगे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। टीम सदस्यों ने विधायक को बताया कि जांच के बाद आगामी दो से तीन सप्ताह में लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विधायक सिहाग ने टीम से मुलाकात कर संतोष व्यक्त करते हुए उमीद जताई कि जल्द ही डबवाली का ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा।
ज्ञात रहे आवदेन हेतु आवश्यक निरीक्षण में हो रही देरी के चलते करीब दो सप्ताह पहले ही विधायक ने गाज़ियाबाद स्थित विभाग से संपर्क कर जल्द निरीक्षण करने का आग्रह किया था और उसी के चलते टीम ने तत्परता से पहुंच कर निरीक्षण किया।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment