हल्के की विभिन्न 17 सड़कों चौड़ा करने एवम् मजबूतीकरण हेतु विभाग द्वारा मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
कालांवाली से माख़ा और गीदड़खेड़ा से अबूबशहर जाने वाली सड़कों के निर्माण को मंत्रालय से मिली अप्रूवल- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा कुछ दिन पहले जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हल्के की तीन अहम सड़कों के पुनः निर्माण की मांग उठाई गई थी वहीं पहले से उनके द्वारा पीडब्लयूडी एवम् बी एंड आर के समक्ष डबवाली हल्के की विभिन्न सड़कों को चौड़ा कर इनके मजबूतीकरण की मांग के चलते विभाग ने 17 सड़कों को प्रशासनिक मंजूरी देकर संबंधित मंत्रालय के पास भेजा है।इस विषय में बताते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि वे हल्के की विभिन्न सड़कों को चौड़ा कर उनके पुनः निर्माण एवम् मजबूतीकरण के लिए प्रयासरत हैं, जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग से लगातार संपर्क बनाया हुआ था और अब हल्के की 17 सड़कों को चौड़ा कर उनके मजबूतीकरण करने की प्रशासनिक अप्रूवल मिल गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग ने हल्के की सड़कों 1. फुल्लो से हैबूआना लंबाई (4.70 कि.मी.)2. अलिकां से शेरगढ़ (5.55 कि.मी.)3. रामपुरा बिश्नोईयों से झुटीखेड़ा(4.23 कि.मी.)4. गंगा से एसओआरडी वाया मोड़ी, लंबी (6.50 कि.मी.)5. झुटीखेड़ा से मलिकपुरा(3 कि.मी.)6. पिपली से जलालआना (4.75 कि.मी.)7. गंगा से खारा रोड (6.51कि.मी.)8. सावंतखेड़ा से मांगेआना (0.20 कि.मी.)9. झुटीखेड़ा से डबवाली ऐलनाबाद रोड (2.385 कि.मी.)10 गोदिका से मुन्नावाली(2.48 कि. मी.)11. सावंतखेड़ा से मसीतां (4.10 कि.मी.)12.बनवाला से रिसालियाखेड़ा(2.70 कि.मी.)13. नीलांवाली से पन्नीवाला रुलदू (3.90 कि.मी.)14. रामपुरा बिश्नोईयों से रामगढ़ (2.86 कि. मी.)15. चौटाला पीडबल्यूडी रोड से लिंक रोड (2.94 कि.मी.)16. रामगढ़ से रिसालियाखेड़ा(4.01 कि.मी.)17. जांडवाला विश्नोईयों से चौटाला (2.51 कि. मी.) को चौड़ा कर उनको मजबूत करने के काम के टेंडर प्रक्रिया हेतु संबंधित मंत्रालय के पास विभाग द्वारा भेजा गया है। सिहाग ने बताया कि विभिन्न ग्रामीणों द्वारा अन्य खराब सड़कों के सम्बन्ध में जो उन्हें जो जानकारी दी है वो उनके लिए भी प्रयारत हैं।
अमित सिहाग ने बताया कि उपरोक्त सड़कों के इलावा उनकी मांग के चलते हल्के की दो सड़कों 1. कालांवाली से माखा वाया असीर 2. गीदड़खेरा से अबूबशहर को मंत्रालय से अप्रूवल मिल गई है और टेंडर भी खोल दिए गए हैं जल्द ही उनका भी निर्माण कार्य शुरू हो रहा है।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्रालय जल्द उपरोक्त सड़कों को भी अप्रूवल दे इनके निर्माण को करने का काम करेगा जिससे आमजन को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment