कृषि विरोधी कालेे कानूनों के विरोध में विधायक अमित सिहाग ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
डबवाली न्यूज़ डेस्क
कृषि विरोधी कालें कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हलका डबवाली में विधायक अमित सिहाग ने स्थानीय अनाज मंडी से शुरू की।हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने हेतु सर्वप्रथम विधायक अमित सिहाग डबवाली की अनाज मंडी पहुंचे और वहां उपस्थित आढ़ती एवम् मजदूरों से हस्ताक्षर करवाए। इस उपरांत विधायक ने गांव चौटाला जा कर भी किसानों से हस्ताक्षर करवा अभियान की शुरुआत की। इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक सिहाग ने बताया कि कृषि विरोधी काले कानूनों को सरकार जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है जिस के चलते किसान,मजदूर और आढ़ती सड़कों पर प्रदर्शन कर सरकार को इन कानूनों को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी भी सरकार पर दबाव बनाने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही है और इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिख उस पर किसानों, आढ़तियों एवम् मजदूरों के हस्ताक्षर करवा इन काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए, राष्ट्रपति को भेजने का निर्णय लिया है। सिहाग ने कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती इस लिए अब पत्र पर हस्ताक्षर करवा राष्ट्रपति को भेजा जायेगा और इन काले कानूनों को रद्द करने की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी दस दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता हल्के के गावों में जाकर इस अभियान गति देने का काम करेंगे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment