डबवाली में स्थाई तहसीलदार एवम् नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति हेतु राजस्व विभाग के एसीएस से मिले विधायक अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने राजस्व विभाग के एसीएस संजीव कौशल से मिलकर डबवाली में तहसीलदार एवम् नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति की मांग की है और साथ ही बठिंडा जामनगर हाइवे हेतु अधिकृत की भूमि के उचित मुआवजे को एक फेक्टर बना कर देने की मांग भी उठाई।विधायक सिहाग ने एसीएस संजीव कौशल को बताया कि डबवाली तहसील में तहसीलदार एवम् नायब तहसीलदार के करीब तीन माह पहले सेवानिर्वित होने के बाद अभी तक दोनो पदों पर स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि डबवाली में अन्य तहसील के तहसीलदार को अतिरिकत चार्ज दिया गया है, जिसके चलते वो सप्ताह में एक या दो दिन ही डबवाली में कार्य कर पा रहे हैं जिसके चलते आमजन को अपने तहसील कार्यालय से सम्बन्धित कार्य करवाने में असुविधा होती है और दूर स्तिथ गावों के ग्रामीणों को एक काम के लिए बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। विधायक ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जल्द ही उपरोक्त अधिकारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए ताकि नागरिकों को सुविधा मिल सके।
विधायक की मांग कर एसीएस ने विधायक को आश्वस्त करते हुए बताया कि 52 नायब तहसीलदारो की भर्ती की गई है और शीघ्र ही डबवाली में उपरोक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति कर दी जायेगी।
विधायक सिहाग ने बठिंडा से जामनगर तक बनने वाले हाइवे के मुआवजे हेतु बात करते हुए एसीएस को बताया कि उन्होंने उपायुक्त से मिलकर उचित मुआवजे के लिए एक ही फेक्टर के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की थी, जिसे उपायुक्त ने मान लिया था। उन्होंने कहा कि नरवाना, कैथल एरिया में जिस प्रकार किसानों की मांग को मानते हुए सरकार ने पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा दाम की रजिस्ट्री के हिसाब से उन्हे अधिकृत की भूमि का मुआवजा दिया था, उसी प्रकार अब भी सरकार को उसी फार्मूले के तहत प्रभावित सभी गावों की सर्वाधिक मूल्य वाली रजिस्ट्री के हिसाब से, किसानों की अधिकृत की गई भूमि का मूल्य निर्धारित कर, मुआवजा देने का काम करना चाहिए, ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई