health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
NH नंबर 9 किसानों ने लेट कर दिया धरना पुलिस की पांच कंपनियां थीं तैनात
डबवाली न्यूज़ डेस्क
NH नंबर 9 पर डबवाली से करीब 13 km दूर स्थित खुइयांमलकाना टोल प्लाजा पर उस समय हफडा तफ्दी मच गई जब तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने खुईयां मलकाना टोल प्लाजा को आम जनता के लिए मुफ्त करने लिए नेशनल हाईवे नंबर नौ पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। बता दें कि किसानों ने बुधवार को गांव खुईयां मलकाना टोल प्लाजा को लोगों को लिए मुफ्त करने की चेतावनी दी थी। करीब एक बजे किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व जसवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में सांवतखेड़ा की ओर से किसान हुजूम पैदल मार्च करते हुए टोल प्लाजा की ओर बढ़ना शुरू हो गए। वहीं कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने किसानों को टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर दूर ही बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने किसानों को कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए आगे न बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अगर कोई बातचीत करनी है तो प्रशासन तैयार है, लेकिन किसी को भी टोल प्लाजा की तरफ नहीं बढ़ने दिया जाएगा। डीएसपी व किसान नेताओं की काफी देर तक बातचीत चलती रही। जिसके बाद किसान वहीं पर दरियां बिछाकर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं किसान नेता जसवीर सिंह भाटी व कुछ अन्य किसान बैरिकेड्स के आगे सड़क पर लेट गए। किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि प्रशासन एक तरफ तो उन्हें कोर्ट के आदेशों का हवाला दे रहा है और दूसरी तरफ बैरिकेड्स लगाकर स्वयं ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। उन्होंने कहा कि वे शांतिमय ढंग से अपना रोष प्रदर्शन करने के लिए आए थे। भारूखेड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का गला घोट रही है। वहीं जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार लाठी व पानी की बौछारों से किसानों की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन सरकार को ये नहीं पता कि अगर देश का किसान एक जुट हो गया तो उनकी मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं ले लेती तब तक किसान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रखेेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि वे पक्का मोर्चा लगाते हुए तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक टोल पर्ची मुक्त नहीं हो जाता। किसानों द्वारा धरना स्थल पर हाईवे के बीचों बीच टेंट लगा दिए गए।
पुलिस की पांच कंपनियां थीं तैनात
पुलिस द्वारा टोल प्लाजा के दोनों ओर करीब 300 मीटर दूर तक मजबूत बैरिकेडिंग करने के अलावा पुलिस की 6 कंपनियां लगा रखीं थी जिनमें से 5 टोल प्लाजा पर तैनात की गई थीं और एक सिरसा में रिजर्व रखा गया था साथ प्रशासन ने वॉटर कैनन की गाड़ियां, आंसू गैस वाहन व अन्य व्यापक प्रबंध किए गए थे। वहीं स्थिति से निपटने के लिए एसडीएम डबवाली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था तथा चार डीएसपी ने कमान संभाले रखी। पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए जाने के बाद राजमार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस ने टोल प्लाजा से कुछ ही दूर नाकाबंदी करते हुए वाहनों को खुईयां मलकाना से दिवानखेड़ा व सांवतखेड़ा से होकर डबवाली के लिए रवाना किया तो वहीं डबवाली से आने वाले वाहनों को कालांवाली से होकर निकाला गया।
डीसी व एसपी ने की किसान नेताओं से बात
देर सांय उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान व एसपी भूपेंद्र सिंह किसानों के बीच पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बातचीत करते हुए उन्हें कहा कि टोल प्लाजा को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कोर्ट ने आदेश दे रखे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने जो मांग पत्र दे रखे हैं वो सरकार तक पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में 2 नवंबर को फिर सुनवाई होगी। जब तक आगामी फैसला नहीं आ जाता तब तक आदेशों की पालना करवाना प्रशासन का कर्तव्य है। धरने के कारण वाहनों को यहां से गुजरने में परेशानी हो रही है। इसलिए ये धरना बीच में से हटाकर एक तरफ कर लें और कोर्ट के आगामी फैसले का इंतजार करे। करीब एक घंटे तक चली बातचीत उपरांत किसानों ने करीब 7 बजे हाईवे के बीच लगाए टेंट को हटाते हुए साइड में कर लिया। जिसके बाद दोपहर से बंद पड़ा आवागमन व टोल प्लाजा दोबारा शुरू करवा दिया गया। किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि उनका धरना प्रदर्शन दिन-रात जारी रहेगा।
कोर्ट ने पुलिस को टोल की सुरक्षा के निर्देश दिए थे। इस इस फैसले के दौरान दोनों तरफ से अधिवक्ता मौजूद थे। हमनें किसानों को कोर्ट के आदेशों की प्रति दिखाई है। अगर किसी ने आदेशों की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी डबवाली।
Source Link - nh nambar 9 kisaanon ne let kar diya dharana pulis kee paanch kampaniyaan theen tainaat
Related Posts
NH नंबर 9 किसानों ने लेट कर दिया धरना पुलिस की पांच कंपनियां थीं तैनात
Reviewed by DabwaliNews
on
7:33:00 AM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment