ये चुनाव कांग्रेस बनाम बीजेपी नहीं बल्कि, किसान मजदूर बनाम दमनकारी गठबंधन सरकार का- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
बरोदा उपचुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कमान संभाल ली है और बरोदा हल्के के विभिन्न गावों में सिहाग द्वारा आमजन को गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। गांव आहुलाना,मदीना, छिछडाना और मिर्जापुर खेड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक अमित सिहाग ने कहा कि ये चुनाव इंदूराज नरवाल बनाम योगेश्वर दत्त नहीं है, बल्कि किसान मजदूर बनाम बीजेपी की दमनकारी नीतियों का है। ये चुनाव उन ताकतों को हराने का है जो किसान मजदूर विरोधी हैं और ये सरकार आज कृषि विरोधी काले कानून ला किसानों को उन्ही के खेत में मजदूर बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि कोई भी वर्ग अगर आर्थिक रूप से मजबूत हो तो वो राजनीतिक रूप में, सैक्षणिक और सामाजिक रूप में भी मजबूत हो सकता है तथा जो वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है वो वर्ग खत्म हो जाता है और बीजेपी की सोच किसान, मजदूर,आढ़ती, दुकानदार वर्ग को खत्म करने की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इन सब वर्गो को खत्म कर बड़े उद्योगपतियों को मजबूत करने का काम कर रही है। और आज जरूरत है कि ऐसी आमजन विरोधी सरकार को आइना दिखाया जाए ताकि गूंगी बहरी सरकार के कानों में आमजन की आवाज पहुंच सके।
सिहाग ने कहा कि यह चुनाव उन ताकतों को भी बेनकाब करेगा, जो बात तो किसान हितेषी होने की करते हैं और खुद को किसान मसीहा कहते हुए किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी की फोटो लगा किसानों की वोट हथिया कर उस पार्टी कि गोद में बैठ गए हैं, जिनसे कभी किसानों के हित की बात की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि समय अा गया है कि अब उपचुनाव में इस किसान मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में एकजुट हो इस पार्टी को हराया जाए।
अमित सिहाग ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है तो ये बात पक्की है कि या तो सरकार गिरेगी या फिर इस सरकार को अपनी किसान मजदूर विरोधी नीतियों को बदलना पड़ेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वोट की चोट से इस किसान मजदूर विरोधी पार्टी को हराने का काम किया जाए।
विधायक सिहाग ने कहा कि बड़े अवसोस की बात है कि पूरे देश में किसान,मजदूर, आढ़ती सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर अा कृषि विरोधी काले कानूनों को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री आमजन की आवाज को दरकिनार कर अहंकार में चूर हो बिहार में चुनावी सभाओं में शरेआम कह रहे हैं कि इन कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा। सिहाग ने कहा कि इस चुनाव से पूरे हरियाणा की राजनीति को दिशा मिलेगी और जिस प्रकार से बीजेपी और जजपा के नेताओं में भगदड़ मची हुई है कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि इस तानाशाही सरकार को अब जागने का वक्त अा गया है और इन चुनावों में इनको हरा कर आमजन को इनकी आंखे खोलने का काम करना चाहिए।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment