ब्लड बैंक के आवदेन के लिए आवश्यक निरीक्षण करने इस सप्ताह पहुंचेगी स्पैशल टीम- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली में ब्लड बैंक शुरू होने की प्रक्रिया में एक और कदम आगे बढ़ने जा रहा है। आगामी 15 अक्टूबर को ब्लड बैंक के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जरूरी निरीक्षण करने के लिए स्पेशल टीम डबवाली अा रही है।यह जानकारी आज हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दीजानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि विधायक बनने के बाद से वे हलका डबवाली की तीन दशक पुरानी ब्लड बैंक शुरू करवाने की मांग पूरी करवाने के लिए प्रयासरत थे और प्रयास कर ब्लड बैंक शुरू करवाने के लिए जरूरी उपकरण भी पिछले महीने उपलब्ध करवा लिए गए थे।
सिहाग ने बताया कि ब्लड बैंक के आवदेन के संदर्भ में डबवाली अस्पताल द्वारा आवश्यक निरीक्षण करवाने के लिए पत्र के माध्यम से ड्रग कंट्रोल ऑथोरिटी के गाजियाबाद स्थित दफ्तर में संपर्क किया गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी निरीक्षण नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में हो रही देरी को देखते हुए उन्होंने स्वयं इसका बीड़ा उठाते हुए गाजियाबाद में ड्रग कंट्रोल लाइसेंस अथॉरिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ धनंजय साबले से संपर्क कर जल्द निरीक्षण करवाने को कहा था, ताकि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया पूरी कर ब्लड बैंक को चालू किया जा सके।
सिहाग ने बताया कि उनके आह्वान पर डॉ साब्ले ने उन्हें जल्द निरीक्षण करवाने का आश्वासन दिया था और उसी कड़ी में अब इसी सप्ताह स्पेशल टीम डबवाली में ब्लड बैंक परिसर का निरीक्षण करने पहुंच रही है। उन्होंने इस विषय में एसएमओ डबवाली को जानकारी देते हुए आवश्यक तैयारी करने को भी कहा है। विधायक ने आशा व्यक्त की है कि जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी हो ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा और डबवाली निवासियों एवम् सामाजिक संस्थाओं की करीब तीन दशकों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।
ज्ञात रहे विधायक अमित सिहाग ने ब्लड बैंक को स्थापित करवाने के लिए विधानसभा के अंदर और बाहर लगातार आवाज उठाई और निरंतर विभाग के उच्चाधिकारियों एवम् मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसकी पैरवी की। जिसके सार्थक परिणाम अब आने लगे हैं।
Source Link - Press Release,
No comments:
Post a Comment