विजय वधवा को बीकानेर डिविजन,रेलवे बोर्ड की परामर्श समिति का सदस्य बनाए जाने पर शहर वासियों में खुशी की लहर
डबवाली न्यूज़ डेस्क
बीकानेर डिविजऩ के रेल महाप्रबंधक द्वारा भाजपा के जिला महामंत्री विजय वधवा को बीकानेर डिविजन,रेलवे बोर्ड की परामर्श समिति का सदस्य बनाए जाने पर शहर वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।इस सर्दभ में विजय वधवा ने बताया कि उनके पिता स्व. गिरधारी लाल जी वधवा डबवाली शहर व आसपास के क्षेत्र में समाज भलाई के कार्य में अग्रणी रहें है और वह भी अपने पिता के नक्षे कदम पर चलते हुए समाज के कार्या पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्हे रेलवे बोर्ड की परामर्श समिति का सदस्य बनाए जाने पर रेलवे बोर्ड का धन्यावद करते हुए कहा कि वह अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करेंगे और शहर वासियों की रेलवे विभाग से होने वाली समस्याओं को रेलवे बोर्ड के समक्ष मजबूती से रखते हुए समस्याओं समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शहर के समाजसेवी,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों ने विजय वधवा की बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment