जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 6 नवंबर को ,ईवीएम से होगी वोटिंग, 1041 सदस्य करेंगे मतदान

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
जिला बार एसोसिएशन के चुनावों का बिगुल बज गया है। आगामी 6 नवंबर को चुनाव का दिन मुकर्रर किया गया है। मतदान सुबह सुबह 9 बजे से सायं साढ़े 4 बजे तक बिना किसी ब्रेक के होगा। मतदान के लिए ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। बार के 1041 सदस्य ही मतदान में भाग लेंगे। बार चुनावों को कोविड-19 महामारी की वजह से टाल दिया गया था। पहले 3 अप्रैल और फिर 17 अप्रैल की तिथि तय की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार ही मतदान होगा। इस बार चुनाव के लिए पदाधिकारियों को प्रचार के लिए डोर-टू-डोर अथवा चैंबर-टू-चैंबर प्रचार की मनाही रहेंगी। वे सोशल मीडिया अथवा फोन के जरिए ही अपना प्रचार कर सकेंगे। मतदान बार रूम के हॉल में होगा। इस दौरान लाईब्रेरी हाल बंद रहेगा। चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक रिटर्निग अधिकारी और तीन सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी बनाए गए है। इन चुनावों को लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशियों की ओर से काफी समय पहले ही जोर आजमाइश शुरू कर दी गई थी। लेकिन चुनाव स्थगित होने के कारण प्रचार में भी ठंडक आ गई थी। मंगलवार को चुनाव का शैड्यूल जारी होने के साथ ही प्रचार में भी तेजी आना तय है। इन चुनावों में प्रधान पद के लिए चार, उपप्रधान के लिए तीन तथा सचिव व संयुक्त सचिव के लिए दो-दो उम्मीदवारों में टक्कर होनी है। उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है तथा मतदाता सूची का प्रकाशन भी 2 मार्च 2020 को हो चुका है। 

प्रधान पद के उम्मीदवार :

1. गणेश सेठी

2. जीपीएस किंगरा

3. रघुबीर सिंह खिंडा

4. रविंद्र कुमार गोयल

उपप्रधान पद के उम्मीदवार

1. आदित्य राठौर

2. सन्नी कुमार बब्बर

3. योगेश कुमार गर्ग


सचिव पद के उम्मीदवा

1. मुकेश आर्य

2. सौरभ नागपाल


संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार

1. किरण कंबोज

2. मंजु बाला

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई