'स्वच्छ सिरसा' अभियान को चिढ़ा रही अनाज मंडी
डबवाली न्यूज़ डेस्क
प्रदेश सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सिरसा में भी स्वच्छ सिरसा अभियान जोरशोर से जारी है।जिसके तहत शहर के विभिन्न वार्डों और बाजारों में सफाई की जा रही है। लेकिन अनाज मंडी संभवत: इस अभियान से अलग है। चूंकि अनाज मंडी में ओवरफ्लो सीवर के कारण लोगों का जीना ही मुश्किल हो गया है।अनाज मंडी की दुकान नंबर 142 निवासी एडवोकेट कपिल गर्ग ने बताया कि दुकान के पीछे गली में कई दिनों से सीवर ओवरफ्लो होने के कारण लोगों का आना-जाना ही मुश्किल हो गया है। गली से ही लोगों का अपने रिहायश में जाना होता है। लेकिन मलयुक्त पानी के पूरी गली में फैलने के कारण यहां रहने वालों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। यह एरिया मार्केट कमेटी के अधीन आता है। लेकिन बार-बार मार्केट कमेटी के सचिव से आग्रह किए जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसा प्रतीत होता है, जैसे अनाज मंडी का यह एरिया स्वच्छता अभियान से बाहर है।
No comments:
Post a Comment