गांव मसीतां में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
शहीद महेन्द्र सिंह की स्मृति में गांव मसीतां के संत किशन सिंह ममोरियल स्कूल में 16वीं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सरपंच खुशकरण सिंह ने किया। यह जानकारी देते हुए मसीतां टीम के कप्तान गुरभेज गुरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 किलोग्राम की 15 टीमों व 57 किलोग्राम में 27 टीमों ने भाग लिया। 30 किलोग्राम भार में गांव डोढ की टीम ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए विजेता का खिताब पाने में सफल रही तो वहीं दूसरे स्थान पर गांव भूखयांवाली रही। 57 किलोग्राम में गांव मंसीता की टीम ने प्रथम व द्वितीय स्थान गोमटसर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मास्टर जसवंत सिंह व एसपी सिंह ने विजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच कमैंटरी रेशम लंबी व बिट्टू बहमण दीवाना ने किया जबकि रैफरी की भूमिका बलतेज सिंह भूच्चों ने अदा की। इस मौके पर मास्टर जरनैल सिंह, कबड्डी खिलाड़ी जसबीर सिंह, जालधंर सिंह, बिजली, राजू, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि सरंपच खुशकरण सिंह ने कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में हम लोग अपने पारंपरिक खेलों को तिलाजंली देते जा रहे हैं। इसे जिंदा रखने के लिए गांव के युवकों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशा जिस कद्र गांव और शहरों में पांव पसारता जा रहा है उससे बचने के लिए युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है और यह सब पारंपरिक खेलों जैसे कबड्डी, कुश्ती व खो-खो जैसे खेल सहायक हो सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रूचि लेकर अपना भविष्य बनाएं और गांव, शहर व देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई