धान खरीद के 24 घंटे के भीतर भुगतान का वायदा करने वाली मनोहर सरकार से 24 दिन बाद भी नहीं हुआ भुगतान

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली अनाज मंडी के आढ़ती व किसान प्रधान आढ़ती ऐसोसिएशन गुरदीप कामरा के नेतृत्व में सचिव मार्केट कमेटी वीरेन्द्र मैहता से मिलें ओर उन्हे ज्ञापन सौपा। प्रधान कामरा ने बताया कि सरकार का किसान को चौबीस घंटे में धान की सरकारी खरीद के बाद भुगतान का वादा हास्यास्पद हो गया । आज चौबीस घटे छोडो चौबीस दिन हो चले पैमंट नहीं आई । प्रधान ने आगे बताया कि पैमंट नहीं आई ये तो ठीक हे यदि किसान या आढ़ती इसका कारण पुछते हें तो कोई भी इस खरीद से जुडा अधिकारी इस बारे कोई उत्तर नहीं दे रहा । एक ही जवाब हे पैमंट उपर से डल रही हें हमें नहीं पता आपकी पैमंट क्यों नहीं आई। इसी तरह बहुत किसानों को संदेश आता हे कि आपका खाता न. पौर्टल पर सही नहीं हे जब जांच करते हें तो वह सही होता हे लेकिन वो पैमंट की देरी की वजह खाता न. गल्त होना बताते हें। इसी तरह गेट पास जो उठान के वक्त काटे जाते हे उसे ऐजैंसीज ऑनलाइन यदि समय पर नहीं चढ़ाती तो भी गाज किसान ओर आढ़ती पर गिरती हे पैमंट में उनकी देर होती हे। प्रधान कामरा ने मांग कि की सरकार सारी जानकारी पोर्टल पर आढ़ती को उपलब्ध करवाऐ ताकि वो चैक कर सके कि उसकी पैमंट क्यों नही आई,आई तो किस खाते में, उसके कितने गट्टे उठ गए यह सब जानकारी आढ़ती को होनी चाहिए। यदि सरकार ने हमें तीन दिन में पैमंट ना करी तो हम मार्केट कमेटी मंडी में धरना देगें व पर्दर्शन करेगें* ऐसोसिएशन सचिव राजेश जिंदल ने कहा कि इसी तरह सरकार ने पंजाब के किसान का पंजीकरण करवा लिया अब धान ना खरीदने के बहाने बना रही हे पिछले सात दिनों से पंजाब के किसान से खरीद नहीं की जा रही जो की गल्त बात हे यह किसान देश अजाद के समय से डबवाली से जुडे हे ओर हमेशा डबवाली में ही फसल बेचते हें। सरकार को सीमांत किसानो की धान की खरीद आज ही शुरू करने की मांग की। इस मौके पर तरसेम जिंदल, सुनील रहेजा, सुरेंद्र कुमार, तेज भान, रमेश मिढ्ढा , हरीश ग्रग, हनुमान गर्ग, सोहन लाल, संदीप फौजी, सतपाल गर्ग, दीपक गर्ग,सचित अरोड़ा, रजनीश ग्रोवर, जसकरण सिहं,परमजीत सिहं,अंकित बागड़ी,आशू बांसल,मंगर राय, गोपाल मित्तल, जग्गनाथ जिंदल, गुरराज सिहं, सुखमंदर सिहं,मलकीत सिहं आदि किसान व आढ़ती उपस्थित थे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई