निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नोकरियाँ स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित का बिल पास,जो कहा वो कर दिखाया -विपिन मोंगा

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हरियाणा विधानसभा में निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नोकरियाँ हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करने के प्रस्ताव पास किए जाने का जेजेपी शहरी इकाई ने स्वागत किया है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार भी जताया है। युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में हरियाणा की जनता से जो वायदे किये थे उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सत्ता में भागीदारी मिलते ही धीरे धीरे सब वायदों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हरियाणा के प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नोकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की जनता से किया ये वादा पूरा करते हुए इस बिल को विधानसभा में पास करवा कर युवाओं को एक नायाब तोहफा दिया है। अब युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नही भटकना पड़ेगा और उन्हें यहीं रहकर रोजगार मिलेगा साथ ही प्रदेश को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी बात के धनी हैं और उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है क्योकि वोही एक ऐसे नेता है जो कहने की बजाए करने में ज्यादा विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता से जो जो वायदे किये थे उनमें से कुछ तो पूरे किए है , जैसे प्रतियोगिता परीक्षा को गृह जिले में करवाना , किसानों के हित की कई योजनाएं व कई अन्य जनहित फैसले पूरे किये। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा किए अन्य वायदे भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे , क्योकि जेजेपी पार्टी ताऊ देवीलाल जी की विचारधारा वाली पार्टी है और प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला में ताऊ की छवि देखती है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेके चलती है और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में एक नए हरियाणा का उदय होगा जो सभी के सपनो को पूरा करेगा।
Source Link -Press Release






No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई