विधायक अमित सिहाग ने कर्मचारियों की पुरानी पैंशन योजना को लागू करने की मांग का किया समर्थन
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने नई पैंशन योजना की जगह पुरानी पैंशन योजना बहाल करवाने की मांग को मनवाने हेतु गठित,"पुरानी पैंशन संघर्ष समिति" द्वारा गोहाना स्थित नेहरू पार्क में किए जा रहे प्रदर्शन में जाकर हजारों कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। विधायक समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजेंदर धालीवाल के न्योते पर वहां विषेश रूप से पहुंचे।
अपने संबोधन में विधायक सिहाग ने फरवरी में अाई जुडिशल पे कमिशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि खुद न्यायधीश भी ये मान चुके हैं कि उनके लिए नई पैंशन योजना की बजाय पुरानी पैंशन योजना बेहतर है। सिहाग ने कहा कि जब न्यायधीश खुद के लिए भी पुरानी पैंशन योजना चाहते हैं तो एक साधारण सरकारी कर्मचारी को क्यों नहीं इसका लाभ दिया जा रहा।
विधायक ने कहा कि जो भी चुनाव होता है वो सरकार को आइना दिखाने का काम करता है।आज मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते छात्र, किसान,मजदूर,आढ़ती, व्योपारी, आंगनवाड़ी वर्कर, कर्मचारी सब सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव आमजन बनाम सरकार की गलत और तानाशाही नीतियों के खिलाफ है और हम सब को मिल कर वोट की चोट से सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
अमित सिहाग ने कहा कि पहले भी उनके द्वारा इस मांग को विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था और आगे भी वो सभी कर्मचारी भाइयों के संघर्ष में साथी बन कर खड़ा रहेंगे। उन्होंने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी उनकी जरूरत पड़े तो वो हमेशा उनके साथ अन्य राज्यों में भी उनकी इस मांग की पैरवी के लिए अग्रसर रहेंगे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment