शहीदों की स्मृति में हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
17 नवंबर, 1990 को प्रात:काल आतंकवादियों द्वारा वाटर वक्र्स किलियांवाली में आरएसएस की शाखा पर हमलाकर 11 स्वयं सेवकों को शहीद कर दिया गया था।
शहीदी स्मारक एवं सहायता समिति की ओर से मंगलवार की प्रात: संघ स्थान शहीद वाटिका में जहां शाखा लगाई गई, वहीं शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह व हवन यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया। समारोह में आर्य समाज के कोषाध्यक्ष एवं संपत्ति अधिकारी भारत मित्र छाबड़ा, संरक्षक डॉ. रामफल आर्य व महामंत्री सुदेश आर्य के सानिध्य में हवन यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद परिवारों से राम गोपाल मित्तल ने सपत्नीक, फिरंगी लाल, प्रमोद बांसल, भूषण, नितीश, मनोज आदि परिजनों ने आहुतियां डालते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके समिति के संरक्षक एडवोकट राजेंद्र गुप्ता ने आज से 30 वर्ष पूर्व 17 नवंबर, 1990 में घटित हुई इस हृदय विदारक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सुबह आरएसएस की शिवा शाखा में शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम चल रहा था कि इस दौरान 5:35 बजे 6 आतंकवादियों ने गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें 10 स्वयं सेवक तो मौके पर ही शहीद हो गए जबकि एक स्वयंसेवक करीब 15 दिनों बाद शहीदी को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि कुल 28 स्वयंसेवक मौजूद थे और इनमें से 14 अन्य स्वयंसेवक भी घायल हुए थे। इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक डॉ. सुरेंद्र मल्होत्रा ने भी संबोधित किया, जबकि सुनील जिंदल ने अपनी कविता के माध्यम से सभी में जोश भर दिया। शांतिपाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया और इसके बाद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके सहजिला संघचालक संतोष दुआ, सहजिला कार्यवाह जगतार सिंह, सीडीएलयू के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. वारणे विशेष तौर पर सिरसा से पहुंचे। इसके अतिरिक्त समिति अध्यक्ष सुरेश अंगी, गौभक्त राम लाल बागड़ी, समाजसेवी विजयंत शर्मा, नगर कार्यवाह नरेश कुमार, सह नगर कार्यवाह रवि मेहता, औम धमीजा, कुलदीप बांसल, गुरमुख गर्ग, पार्षद राम किशन मेहता, श्याम लाल जिंदल गंगा वाले, रमेश सेठी सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उपस्थित होकर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Source Link -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई