Corona Update : दो लोगों की मौत के साथ आंकड़ा पहुंचा 84 पर,डबवाली हल्के में मिले 20 मरीज,

डबवाली न्यूज़ डेस्क  
दीपावली के त्यौहार से पहले कोरोना की वजह से दो और लोगों की मौत हो गई। जिला में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 84 पर पहुंच गई है। चत्तरगढ़पट्टी निवासी 76 वर्षीय एक वृद्ध की और रानियां चुंगी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है। कोरोना के सोमवार को 97 नए केस भी सामने आए है। सोमवार को जिले में 97 नए केस सामने आए है। नए मिले संक्रमितों में सिरसा अर्बन में 57, डबवाली में 16, ऐलनाबाद में 5, कालांवाली में 6, ओढां में एक, नाथूसरी चोपटा में 4, माधोसिंघाना में दो, रानियां में 3, चौटाला में दो और बड़ागुढ़ा में एक शामिल हैं। 
इसलिए कोरोना से बचाव की नितांत आवश्यकता है। हरेक को कोरोना से बचाव के उपाय करने होंगे। इसके प्रति ढिलाई को त्यागना होगा। हर पल सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक एक लाख 16 हजार 102 सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 5.19 प्रतिशत की दर से 6031 केस पॉजिटिव मिल चुके है। अब तक 5317 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके है। सोमवार को 72 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब जिला में 630 सक्रिय केस है, जिनका अस्पताल व घर पर उपचार किया जा रहा है। जिला की रिकवरी रेट 88.16 प्रतिशत है, जबकि देश की औसतन रिकवरी रेट 92 प्रतिशत पहुंची हुई है। ऐसे में सिरसावासियों को कोरोना के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई