रेलवे लाइनों पर लावारिस मिले व्यक्ति की मौत,कोरोना पॉजिटिव था मृतक

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
विगत 13 नवम्बर को नई अनाज मंडी रोड पर स्तिथ अरोड़वंश स्कूल के सामने रेलवे लाईन पर लावारिस हालत में मिले व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति कोरोना पॉजिटव था।मृतक के शव को पहचान हेतु सामान्य हस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जीआरपी चोंकी प्रभारी लक्ष्मण राम ने बताया कि 13 नवम्बर को उन्हें सूचना मिली कि रेलवे लाइनों पर एक व्यक्ति लावारिस हालत में पड़ा है , उन्होंने एम्बुलेंस के सहयोग से उसे उपचार हेतु डबवाली के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया जहां उसकी हालत बिगड़ने पर सिरसा सामान्य अस्पताल के चिकित्सकों ने व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने बताया कि जहां उपचार के दौरान विगत 19 नवंबर को उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास भी किए लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मृतक ने काले रंग का कोट पहना हुआ है आसमानी व सफेद रंग की धारिदार टीशर्ट वह काले रंग की लोवर पहनी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष है और कद लगभग 5 फुट 6 इंच है और चेहरे पर दाढ़ी भी रखी हुई है उन्होंने बताया कि शव को फिलहाल पहचान हेतु 72 घंटों के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई