कोरोना से डबवाली में मौत, 41 नए केस सामने आए

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
कोरोना की वजह से डबवाली निवासी एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उसका अग्रोहा में उपचार चल रहा था। इसके साथ ही सिरसा जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 105 पर पहुंच गया है। शुक्रवार को कोरोना के 41 नए केस सामने आए है और अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7188 पहुंच गई है। हालांकि 6624 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके है। फिलहाल 459 मरीजों का घर व अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों को चिह्नित करने के लिए टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। अब तक जिला में एक लाख 35 हजार 919 सैंपल लिए जा चुके है। वैसे सिरसा का रिकवरी रेट पिछले माह के मुकाबले सुधरा है और अब रिकवरी रेट 92.15 पर पहुंच गया है। लेकिन कोरोना से बचाव की जरूरत है। लोगों को घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई