18 किलो 500 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित दो महिला गिरफ्तार

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं को 18 किलो 500 ग्राम डोडा चूरापोस्त के साथ काबू किया है ।जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से एक महिला को 12 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान मुख्त्यार कौर पत्नी स्वरूप सिंह निवासी विदोवाली जिला मुक्तसर साहिब पंजाब के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सदर डबवाली थाना की चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त महिला को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 12 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ । 
वहीं एक अन्य घटना में सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चेंकिंग के दौरान गांव सक्ताखेडा क्षेत्र से एक महिला राजो पत्नी चानन राम निवासी थिराज जिला मुक्तसर साहिब पंजाब को 6 किलो डोडा चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सदर डबवाली थाना की गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामचंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव सक्ताखेडा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने की कोशिश की तो शक की बिनाह पर उक्त महिला को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 किलो डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ । उन्होंने बताया गिरफ्तार की गई महिलाओं को अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई