अपहरण के प्रयास के आरोप में आधा दर्जन नामजद
डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर डबवाली पुलिस ने गांव शेरगढ़ निवासी एक युवती की शिकायत पर इसी गांव निवासी आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया है।पीडि़ता की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि आरोपियों ने चौटाला रोड से उसका अपहरण का प्रयास किया। आरोपियों ने मार डालने की धमकी दी। उसकी मां को भी धमकी दी। पुलिस ने आरोप के आधार पर हरजिंद्र, कुलविंद्र व बलजिंद्र पुत्रान मिंद्र सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र दगना सिंह, खुशविंद्र सिंह पुत्र काका सिंह, सीपू सिंह व उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 149, 354, 365, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा सहायक उपनिरीक्षक बलवान सिंह को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment