ऐलनाबाद के आढ़ती को लगाई 1.98 करोड़ की चपत, धान निर्यातक फर्म के डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
ऐलनाबाद पुलिस ने अनाज मंडी के आढ़ती की शिकायत पर धान निर्यातक फर्म के डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।फर्म पर एक करोड़ 98 लाख रुपये के गबन का आरोप है। रानियां निवासी किरोड़ीमल पुत्र नंदलाल की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि वह ऐलनाबाद अनाज मंडी में दुकान नंबर 89-बी का संचालन करता है। उसने बताया कि मैराज अमीरा प्येर फूड्स की ओर से धान खरीद का लेनदेन किया गया। फर्मकी ओर से वर्ष 2013 से लेकर 2017 तक उससे धान की खरीद की गई। जब फर्म की ओर एक करोड़ 98 लाख रुपये बकाया रह गया तब फर्म संचालकों ने उसका भुगतान रोक दिया। उसने बार-बार बकाए का तकाजा किया, जिस पर उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। ऐलनाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर फर्म के डायरेक्टर करण चानन, अनीता डांग, लाजपत राय, राजेश अरोड़ा, राहुल सुद, राधिक चानन, अर्पणा पुरी, श्याम पोद्दार, मुख्य प्रबंधक रामबाबू, हैड अकाऊंटेंट मृत्यंजय मिश्रा के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 406, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक जगदीश राय को सौंपा गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई