पुलिस अधीक्षक ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों की ली बैठक, ठगी व धोखाधड़ी के मामलों का शीघ्र निपटान करने के दिए निर्देश

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सिरसा-अपराध तथा अपराधियों से सख्ती से निपटे तथा गैर कानूनी धंधो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और तेजी लाए । लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें तथा विभिंन मामलों मे वाछिंत भगौड़ो की धर पकड़ तेज करें ।उक्त निर्देश जिला पुलिस भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला के सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधीकारियों को निर्देश दिए की ठगी व धोखाधड़ी के मामलों को शीघ्र निपटाए ताकि पीड़ित व्यक्ति को जल्दी से जल्दी न्याय मिल सकें । उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक भी करें ताकि लोग ठगी का शिकार न हो । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा की जिला भर में विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसलिए महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर विभिंन मामलों में वांछित भगौड़ो की धर पकड़ तेज करें । अदालतों में चल रहे मामलों की बेहत ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति साक्ष्यों के अभाव में किसी भी सूरत में बच ना पाऐं । 
वहीं एक अन्य बैठक में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जिला के सभी मुंशीयों व कम्पयूटर आपरेटरों को निर्देश दिए की सभी थानों का रिकार्ड पूरी तरह अपडेट रखें । इस अवसर पर उन्होने कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो, हर समय व अन्य मामलों में आने वाली सभी शिकायतों का समाधान निर्धारित समय पर सुनिशित करें । बैठक के दौरान डीएसपी आर्य चौधरी,डीएसपी संजय कुमार व ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह के अलावा सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
Source Link -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई