14 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू
डबवाली न्यूज़ डेस्क
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीमों ने गश्त व चैकिंग के दौरान विभिन्न जगहों से 14 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को काबू किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय कुमार ने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान नजदीक रेलवे पुल, मंडी डबवाली क्षेत्र मे मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक को शक के बिनहा पर रोककर तलाशी लेने पर युवक अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र चमकौर सिंह निवासी जवाहर नगर, मंडी डबवाली के कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । एक अन्य घटना में सीआईए डबवाली के सहायक उप निरीक्षक राजा राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बठिंडा चौक, मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को 4 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान रोबिन सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी भगत सिंह नगर, संगत (पंजाब) के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी ने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment