चार पर अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज
डबवाली न्यूज़ डेस्क
ओढां पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र दिवस सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज किया है। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि 15 नवंबर की सायं आरोपियों ने उसे एक कार में जबरन बैठा लिया और उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे ओढां रोड पर फैंककर चलें गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर फकीरा, कश, पप्पू व दलबीन निवासी गदराना के खिलाफ भादंसं की धारा 365, 323, 341, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Source Link-Press Release
No comments:
Post a Comment