अग्रवाल वैश्य समाज स्थापना दिवस एवं गौपाष्टमी पर्व गौ सेवा कर मनाया गया
डबवाली न्यूज़ डेस्क
अग्रवाल वैश्य समाज की मंडी डबवाली इकाई द्वारा अग्रवाल वैश्य समाज के स्थापना दिवस एवं गौपाष्टमी पर्व गौ सेवा कर मनाया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंगला व सोशल मीडिया इकाई के विधानसभा संयोजक सचिन बंसल के नेतृत्व में संगठन की सभी इकाईयों के सदस्यों ने मिलकर गऊओं के लिए सवामणी प्रसाद लगाया गया। इस मौके पर गौशाला प्रधान राजेश जिंदल, तरसेम जिंदल सरपरस्त, राजेन्द्र गुप्ता, होशियारी लाल सिंगला सरपरस्त, सुरेश मित्तल कोषाध्यक्ष, सोनू जैन, अग्रवाल वैश्य समाज युवा जिलाध्यक्ष जिम्मी बंसल, विधानसभा उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, छात्र इकाई के सचिव गोविंद प्रकाश, राहुल गुप्ता सहित अन्य कार्यकताओं ने इस शुभ मौके पर स्थानीय गऊशाला जाकर गऊ सेवा की गई और पुण्य कमाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम सिंगला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज अपना 12वां स्थापना दिवस मना रहा है। जिसके तहत प्रदेशभर में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में डबवाली में भी गऊ सेवा की गई। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। प्रदेशभर में हमने संगठन की एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने वैश्यजनों को जागरूक करने के लिए हमने समय-समय पर प्रदेशभर में अनेक कार्यशालाओं एवं बैठकों का आयोजन किया। संगठन द्वारा वैश्य समाज के स्वाभिमान को जगाने, अनिवार्य मतदान एवं राजनीतिक भागीदारी के संकल्प के साथ नवजागरण संदेश यात्राओं, समाज आपके द्वार कार्यक्रम, स्थापना दिवस समारोह, संकल्प सम्मेलन, संघर्ष सम्मेलन, संग्राम महासम्मेलन, महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति सम्मेलन, युवा पौध तैयार करने के लिए युवा सम्मेलनों जैसे न जाने कितने आयोजनों ने हमें नई पहचान दी और समाज के लिए अपने दायित्व निभाने का वजूद पैदा किया। जिनकी बदौलत प्रदेशभर का वैश्य समाज अपने हितों के लिए न केवल जागरूक हुआ बल्कि उन्हें पाने के लिए संघर्ष करने मैदान में भी उतरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वैश्य समाज का राजनीति में आए बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपने कुशल एवं योग्य प्रतिनिधियों के साथ एक अहम एवं सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment