हरियाणा पुलिस ने किसानों को बठिंडा रोड पर रोका,किसानों ने हाईवे पर ही धरना देते हुए केंद्र की मोदी सरकार व खटटर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
डबवाली न्यूज़ डेस्क
किसानों पर लागु तीन कानूनों के विरोध में वीरवार को दिल्ली कूच के लिए निकले किसान जैसे ही बठिंडा रोड पंजाब से हरियाणा की सीमा के करीब पहुंचे तो पहले से ही तेयार खड़ा भारी पुलिस बल ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया और गुस्साए किसानों ने भी पंजाब , हरियाणा की सीमा नैशनल हाईवे पर ही धरना देते हुए केंद्र की मोदी सरकार व खटटर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रर्दयान कर रहे किसान नेता गुरतेज सिंह खुडिया ने कहा कि देश के सारे किसान तीन कृषि संबंधित काले कानून के विरोध में दिल्ली के लिए शांत िपूर्वक ढंग से कूच कर रहे है लेकिन हरियाणा पुलिस उन्हे आगे जाने से रोक रही है। उन्होने कहा कि बुधवार को पंजाब के सात जिलों के किसान हरियाण बोर्डर पर पहुच रहे और वीरवार को हम सभी किसान दिल्ली जाने के लिए कूच करेंगे अगर उन्हे पुलिस प्रशासन ने उन्हे दिल्ली जाने के लिए रोका तो वह यहीं पर ही दिल्ली बना देंगे इसके लिए हमे कुछ भी करना पड़े तो हम पीछे नही हटेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने किसान नेताओं को रात के अंधेरे में घरों से बिना किसी वजह गिरफ्तार करने को कायरता पूर्वक कदम उठाया है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है । उन्होने कहा कि किसान कृषि संबंधित काले कानून का विरोध कर रहे किसान, आढ़ती व मजदूर की आवाज दबाने में केंद्र व प्रदेश सरकार लगी हुई है। इसीलिए सरकार ने रात के अंधेरे में किसान नेताओं की गिरफ्तारी करना कहा का इंसाफ है। लेकिन केंद्र सरकार लाठी व डंडो के जोर से किसानों की आवाज दबाना चाहती है मगर देश व प्रदेश का किसान डंडो के जोर से व गिरफ्तारियों से डरने वाला नहीं। उन्होने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में रातो रात किसान नेताओं को गिरफ्तार करके यह सिद्ध कर दिया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार आंदोलन से डरी हुई है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों सिरसा में किसानों पर लाठीचार्ज करना व किसानों पर झूठे केस बनाना सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा करना चाहिए। उन्होने कहा कि किसान नेताओं की गिरफ्तारी इस सरकार के लिए कफन में कील साबित होगी। किसान नेता ने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को पापिस नही लेती तब तक देश प्रदेश के किसानों का आंदोतन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment